चौ. बंसीलाल विश्विद्यालय की परीक्षा शाखा बन चुकी है गलतियों की दुकान : सेठी धनाना

84
SHARE

भिवानी :

स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा द्वारा जारी परीक्षा परिणामों में अनियमित्ताओं के विरोध में इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना के निर्देशानुसार मीडिया इंचार्ज अपूर्व यादव के नेतृत्व में इनसो पदाधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने सीबीएलयू में प्रदर्शन किया तथा कुलसचिव ऋतु सिंह को ज्ञापन सौंपकर अनियमित्ताओं को दूर किए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने पहुंचे विद्यार्थियों के साथ सिक्योरिटी प्रशासन द्वारा धक्का-मुक्की भी की गई, परन्तु विद्यार्थियों ने अनुशासन व एकता का परिचय देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ रोष जताया।
इस मौके पर इनसो जिलाध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि चौ. बंसीलाल विश्विद्यालय प्रशासन अपने विद्यार्थी विरोधी रवैये के लिए समूचे प्रदेश में विख्यात है। चौ. बंसीलाल विश्विद्यालय की परीक्षा शाखा गलतियों की दुकान बन चुकी है, जिसे विद्यार्थियों के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि सीबीएलयू की परीक्षा शाखा हालही में जारी किए परिणामों में बहुत से विद्यार्थियों को गलत तरीके से अनुपस्थित दर्शाया गया है, जबकि वे परीक्षा केंद्र में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इनसो सीबीएलयू के इस विद्यार्थी विरोधी रवैये का पुरजोर विरोध करते है।
इस मौके पर इनसो मीडिया इंचार्ज अपूर्व यादव ने कहा कि सीबीएलयू द्वारा जान-बूझकर नित नई समस्याएं विद्यार्थियों के समक्ष खड़ी कर उनके समाधान के नाम पर मनमाने ढंग से नाजायज पैसे वसूले जाते हैं, जिसे इनसो कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जब बाहरी लोग आकर विश्विद्यालय का माहौल खराब करते हैं, तब सिक्योरिटी विभाग आंखें मूंद लेता है, लेकिन अपने हकों की आवाज उठाने वाले विद्यार्थियों से धक्कामुक्की कर अपनी झूठी कार्यशैली का दिखावा करता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन समय रहते अपनी नीतियों में सुधार करे, वरना वह दिन दूर नहीं जब छात्र सीबीएलयू प्रशासन के अधिकारियों को कुर्सी पर नहीं बैठने देंगे।
इस मौके पर इनसो शहरी अध्यक्ष अखिलेश सांगवान ने कहा कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इनसो बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को मजबूर होगा। जयदीप ग्रेवाल ने कहा कि प्रोविजनल रिजल्ट के नाम पर फीस लेकर भी रिजल्ट नहीं दिया जा रहा है, जो की सरासर गलत है।
इस अवसर पर जयदीप ग्रेवाल, चिंटू लेघां, भोलू घणघस, जय घणघस, विक्रम घणघस, ऋतिक, प्रीतम, प्रवीण, विनीत सहित अनेक इनसो पदाधिकारी पदाधिकारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal