नगर निगम कर्मचारियों और पुलिस से दुकानदार की झड़प, अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम

SHARE

करनाल: शहर के एक बाजार में आज उस वक्त हंगामा हो गया जब नगर निगम और पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। कार्रवाई के दौरान एक दुकानदार और उसकी टीम के बीच तीखी बहस के बाद झड़प हो गई। घटना की शिकायत नगर निगम कर्मचारियों द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके आधार पर दुकानदार और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस की दबिश, दुकानदार फरार

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस और नगर निगम की टीम दोबारा मौके पर पहुंची, लेकिन दुकानदार दुकान से फरार हो चुका था। पुलिस की टीम खाली हाथ लौट आई। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

सरकारी काम में बाधा और मारपीट का केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि दुकानदार पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस व होमगार्ड के जवान से मारपीट करने और वर्दी फाड़ने का मामला दर्ज किया गया है। यह भी बताया गया कि दुकानदार ने मौके पर गाली-गलौज की और धक्का-मुक्की की, जिसमें एक नगर निगम कर्मचारी को चोट भी आई।

मीडिया कर्मियों से भी बदसलूकी का आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकानदार द्वारा मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों के साथ भी बदसलूकी की गई और एक रिपोर्टर से आईडी कार्ड छीनने का प्रयास किया गया।