फरीदाबाद में 12वीं के छात्र को गोतस्कर समझकर मार डाला

47
SHARE
फरीदाबाद।
पलवल में गोरक्षकों ने कार सवार छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना 23 अगस्त की है। मृतक की पहचान फरीदाबाद के रहने वाले आर्यन मिश्रा के रूप में हुई है। वह 12वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार, 3 सितंबर को पुलिस ने खुलासा किया कि पकड़े गए लोग गोरक्षा दल से जुड़े हुए हैं। उन्हें सूचना मिली थी कि डस्टर गाड़ी में कुछ तस्कर शहर में घूम रहे हैं।
वहीं आर्यन अपने दोस्तों के साथ डस्टर गाड़ी में नूडल खाने के लिए गया था। रास्ते में गोरक्षकों ने आर्यन और उसके दोस्तों की डस्टर गाड़ी देखी।
गोरक्षकों ने उन्हें तस्कर समझकर दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर करीब 30 किलोमीटर तक पीछा किया। इसके बाद फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसमें गोली लगने से आर्यन की मौत हो गई।
श्वेता गुलाटी ने बताया कि दूसरी कार में पुलिस जैसी लाइट लगी हुई थी। यह देखकर उन्हें लगा कि पुलकित गुलाटी ने शैंकी को पकड़ने के लिए पुलिस को भेजा है। इसके बाद स्विफ्ट सवारों ने उनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया। जब हर्षित ने कार भगाई तो गोरक्षकों को लगा कि डस्टर में गौ तस्कर ही हैं।
करीब 30 किलोमीटर पीछा करने के बाद गोरक्षकों ने फायरिंग कर दी। पलवल के गदपुरी में एक गोली कंडक्टर साइड में बैठे आर्यन मिश्रा के सिर में लगी।
महिलाओं को देखकर भागे गोतस्कर
इसके बाद उन्होंने कार रोकी तो उन्होंने आर्यन को एक और गोली मारी। महिलाओं को देखकर गोरक्षकों को लगा कि उन्होंने गलत लोगों का पीछा किया। इसके बाद वह चले गए। आर्यन को फरीदाबाद के अस्पताल में ले जाया गया। यहां 24 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal