सिरसा : जेजे कालोनी निवासी एक महिला की राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान अंजलि के रूप में हुई है। स्वजन ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
स्वजन के अनुसार अंजलि सोमवार को गोगामेड़ी दर्शन के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन के पीछे झाड़ियों में उसका शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। स्वजन ने बताया कि शव की हालत बेहद चिंताजनक थी, जिससे उनके साथ गैंगरेप की आशंका और भी गहरा गई। मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और शरीर पर खरोंच व चोट के निशान भी थे। अंजलि के गुमशुदा होने की सूचना स्वजन ने सिरसा पुलिस को भी दी थी, उनका आरोप है कि पुलिस ने
गोगामेड़ी पुलिस चौकी प्रभारी लाल बहादुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सके। साथ ही घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है।
मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कोई सहायता नहीं दी गई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने गोगामेड़ी चौकी में शिकायत दी। राजस्थान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद शव स्वजन को सौंप दिया। स्वजन शव को सिरसा लेकर आए, जहां शिवपुरी में अंतिम संस्कार किया गया।