करनाल।
एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा सहित 47 खिलाड़ियों को आज हरियाणा के CM करनाल में सम्मानित करेंगे। मनोहर लाल कार्यक्रम में पहुंच गए हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अभी तक नहीं आए हैं।
इस कार्यक्रम में एशियन गेम में 8 गोल्ड मेडल जितने वाले 19 खिलाड़ियों को, 4 सिल्वर मेडल जितने वाले 4 खिलाड़ियों और 16 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले 24 खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी खिलाड़ी और उनके परिजन भी पहुंचे है।
कार्यक्रम में एशियन खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा, सुरजीत, नितिन रावल, प्रियंका, सरबजोत सिंह, सुमित, शैफाली वर्मा, पलक, नवीन कुमार, पूजा नरवाल, रितू नेगी, रिदम सांगवान, अभिषेक, प्रवेश, सुनील कुमार, काजल, शिवा नरवाल, मनु भाकर, संजय को 3 करोड़ रुपए राशि के साथ सम्मानित किया जाएगा। एशियन खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली पलक, दीपक पूनिया, सरबजोत सिंह, रमिता शामिल है। इन्हें सरकार द्वारा डेढ़ करोड़ की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
एशियन खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों में सुनील कुमार, सोनम मलिक, प्रवीण हुड्डा, रमिता, सविता, मोनिका, दीपिका, परमिंदर सिंह, आर्यन पाल सिहं धुमन, अमन सेहरावत, किरन बिश्नोई, नरेंद्र बेरवाल, आदर्श सिंह, उदिता, नेहा, सानिका, सीमा पूनिया, अंतिम पंघाल, प्रीति पंवार, प्रीति लांबा, अनीश भनवाला, निशा, नवनीत कौर और भजन कौर शामिल है। इन्हें सरकार की तरफ से 75 लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal