मुख्यमंत्री ने पूछे बच्चों से रोचक सवाल- बच्चों ने दिए उत्सुकता से सटीक जवाब

217
SHARE
एस्ट्रोनॉमी लैब के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री से मिलकर गदगद हुए विद्यार्थी
Bhiwani Halchal 28 फरवरी। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा स्थापित करवाई लैब के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मिलकर विद्यार्थी गदगद हुए। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से साईंस से संबंधित रोचक सवाल किए, जिनका बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता से सटीक जवाब दिए।
लैब के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कक्षा सातवीं के प्रिसं से बॉयोगैस पूछा कि बायोगैस में मुख्यरूप से कौन-कौन सी गैस होती है। कक्षा 11 वीं की छात्रा हंसिका ने मुख्यमंत्री को जब सूर्य और वस्तु के बीच गुरुत्वाकर्षण बल के बारे में बताया तो सीएम ने पूछा कि क्या पृथ्वी के कारण भी गुरुत्वाकर्षण बल होता है। क्या अन्य गृहों पर भी गुरुत्वाकर्षण बल होता है। इसी प्रकार से 11 वीं कक्षा के विवेश पिपुटरी गलेंड किसे कहते हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 12 वीं कक्षा के भारत और हिमांशु के वंडेग्राफ जनरेटर मॉडल की तारीफ की और शाबाशी दी। इसी प्रकार से नौवीं कक्षा की खुशी के मॉडल के देखने के दौरान नॉर्थ पोल और साऊथ पोल के संबंध में प्रश्र पूछा व रेनबो से बनने वाले रंगों के बारे में चर्चा की और साथ ही स्पेक्ट्रास्कॉप से रेनबो देखा।
इसी प्रकार से मुख्यमंत्री ने कक्षा 8 वीं के छात्र निशु ने पूछा कि चंद्रमा पृथ्वी का एक चक्र कितने दिन में पूरा कर लेता है तथा यह भी पूछा कि तीन साल में कितने महीने होते हैं। इसके साथ ही पूछा कि तीन साल में चंद्रमा पृथ्वी के कितने चक्र लगाता है। सीएम ने पांचवीं कक्षा के छात्र हर्ष मेहरा के मॉडल को हाथ में उठाकर देखा और उसमें लगे दर्पण के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने 11 वीं कक्षा के मयंक व संयम, छठी कक्षा के अभिषेक, तीसरी कक्षा के सौर्य व पांचवीं कक्षा की वंशिका द्वारा बनाए गए मॉडल की भूरि-भूरि प्रसंशा की और बच्चों को शाबाशी दी।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस दौरान उपायुक्त आरएस ढिल्लो के इस अनूठे प्रयास पर उनकी तारीफ की और कहा कि इससे निश्चित तौर पर सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे ब्रहांड के रहस्य की जानकारी हासिल कर सकेंगे और बच्चों का ज्ञान बढ़ेगा।
इस दौरान एस्ट्रोनॉमी लैब्स स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी गौरव सिरोही ने आगे के प्लान के बारे में जानकारी ली। सीएम को लैब का आइडिया बेहद पसंद आया। सिरोही ने सीएम को बताया कि आने वाले दिनों में इन स्कूलों मैं टेलीस्कोप नाइट्स आयोजित की जाएंगी, जिसमे अध्यापकों और बच्चों के साथ साथ अभिभावकों को भी टेलीस्कोप के जरिए सोलर प्लेनेट्स देखे जाएंगे।
इस दौरान शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर, कृषि मंत्री जेपी दलाल, सांसद धर्मबीर सिंह, भिवानी से विधायक घनश्याम दास सर्राफ, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, डीसी आरएस ढिल्लो, एसपी अजीत सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी संतोष नागर, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी गौरव सिरोही, प्रचार्या सविता घनघस व किरण गिल सहित स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।