भिवानी में CM फ्लाइंग की रेड

864
SHARE

भिवानी।

लोहारू रोड पर चारा मंडी के निकट सीएम फ्लाइंग और वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से लकड़ी के 9 ट्रैक्टर हिरासत में लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग और वन विभाग की टीम ने लोहारू रोड पर चारा मंडी के निकट छापेमारी की। इस दौरान टीम को वहां पर कुल 13 ट्रैक्टर खड़े मिले, इनमें चार ट्रैक्टर ऐसे मिले जिन पर वन विभाग के नियमानुसार कार्रवाई नहीं बनती। लेकिन वहां पर 9 ट्रैक्टर ऐसे मिले जिनमें लकड़ियां भरी हुई थीं और संदिग्ध थीं। इसको लेकर सीएम फ्लाइंग और वन विभाग की टीम ने 9 ट्रैक्टरों को लकड़ी सहित कब्जे में ले लिया। इस दौरान वन राज्य अधिकारी दीपक यादव ने बताया कि सीएम फ्लाइंग और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 13 ट्रैक्टरों की जांच की। जिनमें चार ट्रैक्टर पर वन विभाग के नियम अनुसार कोई कार्रवाई नहीं बनती। पकड़े गए 9 ट्रैक्टरों की जांच की जाएगी कि लड़कियां कहां से लाई गई हैं। जांच के बाद वन विभाग द्वारा दोषी पाए जाने वाले ट्रैक्टर चालकों और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal