नूंह : नूंह जिले की सबसे बड़ी अनाज मंडी पुन्हाना में व्यापरियों द्वारा सरसों और गेंहू की खरीद में मार्केट फीस चोरी कर अवैध रूप से गोदामों में भरने को लेकर जिला विपणन एवं परिवर्तन अधिकारी और मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी की टीम ने संज्ञान लेते हुए पुन्हाना में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। टीम को भारी मात्रा में मार्केट फीस चोरी पाई गई है। जिसके बाद व्यापारियों पर जुर्माना लगाया गया है। कार्रवाई के दौरान मंडी व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड सीएम फ्लाइंग की टीम ने पुन्हाना अनाज मंडी में छापेमारी की। मार्केट फीस चोरी पाए जाने पर 9 दुकानों पर 3 लाख 21 हजार 686 रुपये की रिकवरी की व जुर्माना लगाया। व्यापारियों द्वारा मंडी के बाहर बनाए गए गोदामों का भी टीम ने निरीक्षण किया। छापेमारी के दौरान जनस्वास्थय विभाग के एसडीओ जितेन्द्र कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।
प्रवर्तन अधिकारी गुरुग्राम विनय यादव व सीएम फलाइंग के इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि अनाज मंडी पुन्हाना से मार्केट फीस के चोरी होने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद मंडी का निरीक्षण किया गया। मंडी में आठ दुकानों के स्टॉक रजिस्टर की जांच की, जिसमें अंतर पाया गया और मार्केट फीस की चोरी पाई गई।