DSP से सार्वजनिक माफी मांगने को CM ने सही ठहराया, कह दी ये बड़ी बात

SHARE

पलवल: पलवल की होडल विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी ने पंजाब द्वारा हरियाणा का पानी कम किए जाने के मुद्दे पर कहा कि पहले मेरी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान से बात हुई थी, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया था कि पानी पुनः बहाल किया जाएगा लेकिन बाद में उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि पानी नहीं मिलेगा और यह हमारा पानी है। सैनी ने कहा कि पानी तो प्राकृतिक स्त्रोतों से आ रहा है।

सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा को 4000 क्यूसेक पहले से ही मिलता है लेकिन गर्मी के दिनों में जब पानी की डिमांड हरियाणा में ज्यादा हो जाती है तब पंजाब 9000 क्यूसेक पानी देता है। यह सिलसिला मई, जून और जुलाई तक चलता है । अब जबकि हरियाणा में पीने के पानी के भी मांग बढ़ गई है और हरियाणा में जनसंख्या भी बढ़ गई है तो मैं सीएम भगवंत मान से कहूंगा कि वह अपनी बात पर पुनर्विचार करें।

इसी बीच जब उनसे सिरसा में डीएसपी से सार्वजनिक माफी मांगने पर सवाल पूछने पर उन्होंने माफी को सही ठहराया। सैनी ने कहा कि डीएसपी का वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह जिम्मेदार पद पर होते हुए भी अतिथि को खुद बाहर किया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीते रविवार को यह पूरा घटनाक्रम सामने आया था.  सीएम नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम में मनीष सिंगला पहुंचे थे। इस दौरान डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा ड्यूटी पर मौजूद थे. उन्होंने मनीष सिंगला को मंच से उतारते हुए कार्यक्रम से बाहर कर दिया था। वह अपनी पहचान भी बताते रहे और फोन पर भी बात करवाने की कोशिश की, लेकिन डीएसपी ने उनकी बात नहीं सुनी और उन्हें बाजू से पकड़ कर बाहर कर दिया।इसी बात पर मनीष सिंगला ने आपति जताई थी और अब डीएसपी जितेंद्र शर्मा को माफी मांगनी पड़ी है। हालांकि, इस पूरे घटना क्रम पर सवाल उठ रहे हैं।