दुबई के दूसरे टूर पर गए CM खट्टर

147
SHARE

हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर दुबई की यात्रा पर निकल गए हैं। वह दुबई में गुरुग्राम में 1070 एकड़ की ग्लोबल सिटी में बसाए जाने वाले 5 शहरों का प्रमोशन करेंगे। CM 2 दिन की यात्रा पर रविवार की रात दुबई के लिए रवाना हुए हैं।

15 बड़े बिल्डरों से मिलेंगे

CM मनोहर लाल खट्‌टर 3 और 4 अक्टूबर को दुबई में रहेंगे। वह 15 बड़ी बिल्डर कंपनियों के मालिकों से मिलेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री इन कंपनियों के डेलीगेट्स के साथ गोलमेज कॉन्फ्रेंस पर चर्चा करेंगे। ग्लोबल सिटी की खास बात यह होगी कि गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से मानेसर जाने वाला मेट्रो रूट ग्लोबल सिटी से होकर गुजरेगा।

3 दिन पहले गए थे CM दुबई

मुख्यमंत्री 3 दिन पहले ही दुबई के शारजहां में जंगल सफारी पार्क देखने गए थे। शारजहा के 2000 एकड़ से 5 गुना बड़ा 10000 एकड़ में जंगल सफारी पार्क गुरुग्राम व नूंह की अरावली की पहाड़ियों में बनाया जा रहा है। हरियाणा सरकार यह दावा कर रही है कि यह जंगल सफारी पार्क विश्व में सबसे बड़ा होगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal