CM मनोहर लाल आज हांसी में

76
SHARE

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज हांसी के शहीद स्टेडियम में बाबा बंदा सिंह बहादुर की याद में आयोजित 76वें वार्षिक दीवान समारोह में शिरकत करेंगे। हिसार चुंगी पर स्थित गवर्नमेंट संस्कृति मॉडल स्कूल के शहीद स्टेडियम में दीवान महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है।

सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हांसी कार्यक्रम को लेकर डीसी ने धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों के तहत शहर को रेड जोन घोषित किया है। ड्रोन नियमावली-2021 के तहत रेड जोन में ग्लाइडर/ड्रोन/मानवरहित हवाई उपकरण उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। आदेशों की उल्लंघना पाए जाने पर दोषी भारतीय दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 188 के तहत दंड का भागी होगा। हिसार व हांसी को लेकर कोई विकास योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal