CM मोहन ने 14 हजार कैदियों को दी राहत, सजा में 60 दिन की छूट

SHARE

श्रीकृष्ण जनाष्टमी के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार ने जेल में बंद कैदियों को बड़ी राहत दी है. सीएम मोहन यादव ने जेल विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सजा पा रहे कैदियों को करीब 60 दिन की छूट दी जाएगी. लेकिन जो अपराधी लेगिंग अपराध, हत्या के मामले में जेल में बंद हैं, उन्हें कोई रियायत नहीं दी जाएगी.

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी

मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने सजा काट रहे कैदियों को राहत देने वाली जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की. सीएम ने साझा की गई पोस्ट में लिखा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस साल भी प्रदेश की जेलों के दंडित कैदियों को सजा में करीब 60 दिन की छूट हेतु जेल विभाग को निर्देश दिए हैं. आतंकवादी गतिविधि, लैंगिक अपराध, हत्या के गंभीर आरोपी इसमें शामिल नहीं हैं. इससे 21 हजार बंदियों में से लगभग 14 हजार लाभान्वित होंगे.

स्वतंत्रता दिवस पर भी कैदियों को किया गया था रिहा

स्वतंत्रता दिवस पर भी मध्य प्रदेश सरकार ने कैदियों के आचरण देखते हुए उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था. जिसमें कहा गया था कि राज्य की सभी जेलों में बंद लगभग 156 कैदियों को रिहा किया जाएगा. कैदियों की ये रिहाई जेल विभाग की रिहाई नीति और कैदियों के आचरण को देखते हुए दी जाएगी. इस नीति के अनुसार बलात्कार, पॉक्सो एक्ट के तहत सजा काट रहे कैदियों को कोई राहत नहीं दी गई थी.

जानकारी के अनुसार हर साल स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और अंबेडकर जयंती पर कैदियों को रिहाई दी जाती है. ये रिहाई कैदियों के अच्छे आचरण को देखती हुए दी जाती है. रिहा किए गए कैदी बाहर अपना जीवन आराम से बिता सके इसके लिए उन्हें जेल में बेसिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है.