CM सैनी जापान रवाना, 10 नई IMT परियोजनाओं के तहत हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

SHARE

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने जा रही है। सरकार ने 10 नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMT) विकसित करने की योजना तैयार की है, जिनमें से एक पूरी तरह जापानी निवेश से बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 5 से 11 अक्टूबर तक जापान के दौरे पर हैं, जहां वे विदेशी निवेशकों को हरियाणा में निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी देंगे।

इस महत्वाकांक्षी योजना के पहले चरण में 6 नई औद्योगिक टाउनशिप पर कार्य शुरू हो चुका है। अब तक करीब 7 हजार एकड़ भूमि किसानों द्वारा स्वेच्छा से देने के लिए पंजीकृत की गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि भूमि अधिग्रहण जबरदस्ती नहीं किया जाएगा, बल्कि लैंड पूलिंग नीति के तहत किसानों से सहमति लेकर जमीन जुटाई जाएगी।

प्रदेश में 600 कंपनियां कर रही हैं काम

हरियाणा में पहले से ही 600 से अधिक जापानी कंपनियां कार्यरत हैं, जिनका मुख्य केंद्र गुरुग्राम है। जापान अब तक अपने कुल विदेशी निवेश का करीब एक-तिहाई हिस्सा हरियाणा में लगा चुका है। इससे न केवल राज्य की औद्योगिक क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं।

निवेशकों को आमंत्रित करेंगे सीएम सैनी

मुख्यमंत्री सैनी जापान में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में भाग लेंगे और निवेशकों को हरियाणा में आने वाले प्रोजेक्ट्स में भागीदारी के लिए आमंत्रित करेंगे। इस पहल से हरियाणा की औद्योगिक साख को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलने के साथ-साथ हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।