होडल पहुंचे सीएम सैनी ने खोला सौगातों का पिटारा, करोड़ों की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

SHARE

 सीएम सैनी ने बीते दिन बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर पलवल पहुंचे थे। यहां सीएम ने जिले के होडल विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास परियोजनाओं की सौगात दी। होडल विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 करोड़ रुपए की लागत की 3 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। सीएम ने 10 करोड़ रुपए की लागत से बने नगर पालिका भवन, उप तहसील भवन और खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया।

इस दौरान सीएम सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने होडल में 700 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने बताया कि बृज की यह भूमि वीरता और संस्कारों की धरोहर है। होडल के विधायक हरिंद्र सिंह रामरत ने विधानसभा क्षेत्र के लिए 152 मांगें रखीं। नायब सैनी ने कहा कि भाजपा अपने चुनावी संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं को पूरा करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के शुभ और पुण्य पर्व पर आप सबके बीच आकर मन अत्यंत प्रसन्न है। उन्होंने इस पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बृज भूमि होडल में आकर मैं स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं। होडल का नाम जब भी लिया जाता है, हमारे मन में एक ऐसा चित्र उभरता है, जहां की मिट्टी में मेहनत, वीरता की गाथाएं और संस्कारों की खुशबू विद्यमान है।

वहीं मुख्यमंत्री ने पलवल जिला के विकास से जुड़ी प्रमुख योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अपने पिछले दो कार्यकालों में जिला पलवल को विकसित करने के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य 2,345 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है।