सीएम सैनी का ऐलान: राइस मिलर्स को बोनस बढ़त और डिलीवरी अवधि में राहत, जानें पूरी खबर

SHARE

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राइस मिलर्स को बड़ी राहत देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में भारतीय खाद्य निगम द्वारा चावल की डिलीवरी लगभग 45 दिन देरी से शुरू हुई, जिसके कारण मिलर्स समय पर अपना कार्य पूर्ण नहीं कर पाए। इसे देखते हुए बोनस की अवधि 15 मार्च 2025 से बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दी गई है, जिससे प्रदेश की करीब 1 हजार मिलों को लाभ मिलेगा।

सीएम सैनी ने बताया कि चावल की डिलीवरी अवधि भी 30 जून 2025 तक री-शेड्यूल कर दी गई है। इससे मिलर्स को बोनस के साथ-साथ होल्डिंग चार्जेज में भी छूट का फायदा मिलेगा। इस घोषणा से प्रदेश के मिलर्स के लिए राहत भरी खबर है।