मुख्यमंत्री 27 फरवरी को करेंगे राजकीय मॉडल स्कूल मे स्थापित कल्पना चावला एस्ट्रोनॉमी लैब का शुभारंभ

92
SHARE
मुख्यमंत्री 27 फरवरी को करेंगे राजकीय मॉडल स्कूल मे स्थापित कल्पना चावला एस्ट्रोनॉमी लैब का शुभारंभ
हरियाणा में सरकारी स्कूलों में इस तरीके का यह पहला और अनूठा प्रयास
डीसी आरएस ढिल्लो, एसपी अजीत सिंह शेखावत और एडीसी राहुल नरवाल ने किया लैब का निरीक्षण
प्रथम चरण में भिवानी राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल व राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल और बवानीखेड़ा के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में स्थापित की गई है ये लैब
भिवानी हलचल 24 फरवरी। www.bhiwanihalchal.com
अब भिवानी में सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे भी ब्रह्मांड का रहस्य जा सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ी ही महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाया है। डीसी आरआएस ढिल्लो के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी गौरव सिरोही द्वारा प्रथम चरण में जिला मुख्यालय पर राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल और, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा कस्बा बवानीखेड़ा के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में एस्ट्रोनॉमी लैब तैयार करवाई गई है। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में कल्पना चावला एस्ट्रोनॉमी लैब तथा कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डॉ विक्रम साराभाई के नाम से एस्ट्रोनॉमी लैब तैयार करवाई गई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम के चलते स्कूल के प्रांगण को सजाया व संवारा जा रहा है।
इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण ने बताया कि उपायुक्त आरएस ढिल्लो के प्रयासों व सोच से ही एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित की जा रही हैं। सरकारी स्कूलों में पढने वाले सामान्य घरों के बच्चे भी स्पेश साईंस की जानकारी प्रेक्टिकल के तौर पर ले सकेंगे।
विशेष :
जिला प्रशासन ने किया लैब का निरीक्षण
डीसी आरएस ढिल्लो, एसपी अजीत सिंह शेखावत व एडीसी राहुल नरवाल ने राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तैयार की गई लैब का निरीक्षण किया और तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करने को लेकर जरूरी निर्देश दिए। इस लैब का मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा 27 फरवरी को शुभारंभ किया जाएगा, जो उनके कार्यक्रम में प्रस्तावित है। इस दौरान नगराधीश विजय कुमार यादव, सीएमजीजीए गौरव सिरोही, डीईओ अजीत सिंह शेखावत, स्कूल प्राचार्या सविता घणघस व नंदगाव स्कूल प्राचार्य युद्धवीर, कोच सत्यवान नागिल, सतेंद्र व विनय कुमार आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। अपने आस-पास की खबरे अपने मोबाइल पर देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को subscribe करे
Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal