नरवाना: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने नरवाना ने नरवाना पहुंचक प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। सांसद नरवाना में मार्केटिंग बोर्ड से रिटायर्ड कार्यकारी अभियंता देवेंद्र जांगड़ा के निवास पर पहुंचे। सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सरकार महंगाई की सरकार है। इसमें अफसरशाही हावी है। सुरजेवाला ने कहा हिसार एयरपोर्ट कांग्रेस की देन है।
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, रूढ़िवादिता ने देश को बांध दिया है। देश की अर्थव्यवस्था गर्त की स्थिति में है। बीजेपी सरकार को महंगाई बढ़ाने की सरकार बताते हुए कहा कि 15 दिनों में टोल वृद्धि कर दी गई है। बिज़ली, पेट्रोल-डीजल और रसाई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर जनता को लूटने का काम किया जा रहा है। 60 हज़ार करोड़ का बोझ डाल जनता पर अत्याचार कर रही है।
हेलीकॉप्टर से ऊपर से निकल जाते हैं सीएम- सुरजेवाला
सुरजेवाला ने कहा आज सबसे बड़ी समस्या मंडियों में किसानों के पीले सोने की है, जहां खेतों में आग की चिंगारी से और बारिश आने पर मंडियों में खुले आसमान के नीचे किसान की फसल नष्ट हो रही है। किसान-मजदूर मुसीबत में है लेकिन सरकार ने बारदाने, फसल उठान का इंतज़ाम और खरीद का इंतज़ाम नही किया जा रहा। किसान जगह खाली न होने पर बाहर फसल डालते हैं तो उसके चालान किया जा रहा है। प्रदेश में नीचे फसलें जलती रहती हैं और मुख्यमंत्री सैनी हेलीकॉप्टर से ऊपर से निकल जाते हैं।
मुफ्त जमीन बांट रही सैनी सरकार- सुरजेवाला
सुरजेवाला ने हिसार एयरपोर्ट का श्रेय कांग्रेस सरकार को देते हुए कहा कि ये तो कांग्रेस के समय मे बन बन गया था। वहीं एयरपोर्ट पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि 15 हज़ार करोड़ की जमीन हरियाणा के लोगों की कब्जाकर मालिकाना हक केंद्र सरकार को दे दिया गया। आख़िर क्यों ये सरकार हरियाणा की जमीन मुफ्त में बांट रही है।
गरीब आदमी कैसे जहाज में बैठेगा- सुरजेवाला
सुरजेवाला ने कहा हरियाणा के लाखों बीपीएल परिवार बस में बैठने को मोहताज हैं, लेकिन ये सरकार इन उड़ानों का पैसा खुद कंपनी को देने की बात कर रही है। उनका टोटा हरियाणा सरकार के खजाने से क्यों दिया जाए। उन्होनें कहा कि ये कार्गो एयरपोर्ट बनाना चाहिए था। जिससे उद्योगों को फायदा मिलता, लेकिन प्रधानमंत्री आए घोषणा करके ही नही गए। इस एयरपोर्ट पर रात को लैंडिंग ही नही है। दीवारें टूटी हुई हैं पशु-पक्षी आगे आने से कोई हादसा हो गया तो बताएगा इसका जिम्मेदार कौन होगा?