पूरन कुमार और संदीप प्रकरण पर CM का बयान, बोले- हर मामले की होगी निष्पक्ष जांच, किसी के साथ नहीं होगा अन्याय

SHARE

चंडीगढ़ : अधिकारियों की लगातार आत्महत्या के मामलों पर मुख्यमंत्री ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना बताया है। उन्होंने  कहा कि उनकी सरकार किसी भी परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देगी और इस पूरे मामले में ‘दूध का दूध’ होगा, यानी पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। मुख्यमंत्री ने पुष्टि की कि संबंधित मामलों में जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि ​”यह दुर्भाग्यपूर्ण है। एक घटना की जांच चंडीगढ़ पुलिस कर रही है, दूसरी घटना की जांच हरियाणा पुलिस कर रही है।”

​सीएम ने अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि गरीब और पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
​उन्होंने कहा, ” सरकार किसी भी परिवार के साथ अन्याय नहीं करेगी। ये नरेंद्र मोदी की सरकार है। इस सरकार में गरीब व्यक्ति को चिंता की जरूरत नहीं है कि कोई उसका शोषण कर देगा। मुख्यमंत्री का यह बयान तब आया है जब हाल ही में एक आईपीएस अधिकारी (वाई. पूरन कुमार) और एक एएसआई (संदीप कुमार) की आत्महत्या के बाद प्रदेश की प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।