विकास कार्यों को तय समय में पूरा करें अधिकारी: देवेंद्र सिंह बबली

151
SHARE

-विकास एवं पंचायत मंत्री ने ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाओं की बैठक कर कार्यों की समीक्षा की
जींद,  हरियाणा के विकास एवं पंचायत व पुरातत्व और संग्रहालय मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह जींद में श्याम प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। श्याम प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन योजना में कलस्टर उचाना के तहत गांव भगवान पुरा, बुडायन, दरौली खेड़ा, काकड़ौद, खेड़ी मसानिया, खेड़ी सफा, मखंड, मंगलपुर, नचारखेड़ा, पालवां, सेढ़ा माजरा, सुरबुरा, खरकबूरा, तारखां उचाना खुर्द शामिल है। कलस्टर स्कीम का उद्देश्य है गांव में शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बैठक में डिजिटल लिटरेसी, एजुकेशन सेक्टर जिसमें प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय को अपग्रेड करने, गांव में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र, इंटर विलेज रोड कनेक्टिविटी, एलपीजी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकान, स्किल डेवलपमेंट, खेल के मैदान, गांव काकड़ौद के विकास कार्यों में खर्च ग्रांट बारे संबंधित विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर जनहित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले ले रही हैं और वे यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक व्यक्ति को इनका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को और गति देना तथा आमजन को सुविधाएं सरलता से मिले, ये उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा जनता के लिए विकास कार्यों मे खर्च होना चाहिए। विकास कार्य गुणवतापूर्वक पूर्ण करवाए जाए।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि गांव में भी शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं मिले, जनता के पैसे का सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से काम करें। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि सरकार ने विकास कार्यों के लिए जो पैसा दिया है उसका ईमानदारी से सदुपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति व सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के साथ काम करना है।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक सुजान सिंह ने कैबिनेट मंत्री को आश्वासन दिया कि विकास कार्यों को संबंधित सभी अधिकारियों के साथ तालमेल कर जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस बैठक में उपायुक्त नरेश नरवाल, एसपी नरेन्द्र बिजरानिया, अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता, सफीदों के एसडीएम आनंद कुमार शर्मा (आईएएस), जींद के एसडीएम डा० वेद प्रकाश, उचाना के एसडीएम राजेश कोथ, नरवाना के एसडीएम सुरेन्द्र कुमार, जिला परिषद की सीईओ डा० किरण सिंह, नगराधीश अमित कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इसके पश्चात विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने उचाना हलके के गांव करसिंधू में रानी तालाब की तर्ज पर तैयार किया जा रहे तालाब व बड़ौदा में कॉम्यूनिटी कैटल शैड का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में इसी प्रकार से शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। इस अवसर पर उनके साथ ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक सुजान सिंह, उचाना के एसडीएम राजेश कोथ, जिला परिषद की सीईओ डा० किरण सिंह भी मौजूद रही।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal