हरियाणा में धान खरीद को लेकर पूरी तैयारी, किसानों को नहीं होगी कोई परेशानी

SHARE

हरियाणा  : हरियाणा सरकार ने अहम कदम उठाया है। सरकार ने ई-खरीद मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किसानों के लिए क्यूआर कोड-आधारित गेट पास शुरू करने का फैसला किया है। सरकार ने यह कदम धान प्रक्रिया में निगरानी कड़ी करने व खामियों पर अंकुश लगाने के लिए उठाया है।

बताया जा रहा है कि यह कदम कई अनाज मंडियों में कटाई में देरी और कम पैदावार के बावजूद फर्जी गेट पास, प्रॉक्सी खरीद और असामान्य धान आवक की खबरों के मद्देनजर उठाया गया है।

किसान अब किसी भी स्थान से डिजिटल रूप से अपना गेट पास बना सकेंगे। हालांकि, क्यूआर कोड और गेट पास नंबर तभी दिखाई देंगे जब किसान उस मंडी में प्रवेश करेगा जिसके लिए उसे पास जारी किया गया है। अधिकारी ने बताया कि गेटकीपर किसान द्वारा बनाए गए गेट पास को क्यूआर कोड स्कैन करके मान्य करेगा।