मजबूरी बन गई मौत: बच्चे को दूध का पैकेट देने गया व्यक्ति की टांगरी नदी के पानी मे डूबा

SHARE

अंबाला: अंबाला कैंट टांगरी नदी के पानी मे डूबने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है मृतक अनिल बच्चे को दूध का पैकेट देने गया था, लेकिन वापिस नही लौटा। नदी का पानी कम होने पर अनिल का शव मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बच्चे को दूध देने गए व्यक्ति की टांगरी नदी के पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान छावनी के वार्ड नंबर 14 में न्यू टैगोर नगर निवासी अनिल शाह (50) के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेज दिया है ताकि पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया करवाई जा सके।

बताया जा रहा है अनिल शाह टांगरी में पानी आने के बाद सड़क पर आ गया था, लेकिन इस दौरान उसका परिवार घर में ही रह गया। सुबह लगभग 10:30 बजे जब वह दूध का पैकेट देने के लिए पानी से निकलकर घर की तरफ जा रहे थे तो संभावना है कि तभी उनका पांव फिसल जाने से वह पानी के अंदर गिर गए। हालांकि जिस समय घटना हुई उस समय उन्हें पानी में गिरते हुए किसी ने नहीं देखा। पानी कम होने पर स्थानीय लोगों ने उसकी शव को देखकर पुलिस को सूचित किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।