जींद: मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पिल्लूखेड़ा तहसील के डाटा एंट्री ऑपरेटर को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार जींद के गांव जामनी निवासी भगत सिंह ने एसीबी की टीम को शिकायत दी थी कि वह अपने खेत की जमीन पर लोन ले रहा था।
इसके लिए पिल्लूखेड़ा तहसील में डॉटा एंट्री ऑपरेटर वेदप्रकाश से रिपोर्ट करवाने गया तो जानबूझकर चक्कर कटवा रहा था बाद में उसने कहा कि चार हजार रुपए लेगा, उसके बाद फ़ाइल पर काम करेगा।
एंटी करप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर दिनेश के नेतृत्व में रेड पार्टी गठित कर शिकायतकर्ता भगत सिंह को 500-500 के नोट पाउडर लगाकर दे दिए गए। भगत सिंह ने ऑपरेटर वेद प्रकाश के पास फोन किया तो उसने तहसील कार्यालय में ही बुला लिया। रिश्वत के 4 हज़ार रुपए लेते ही एसीबी की टीम ने डॉटा एंट्री ऑपरेटर को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।