AAP को दिल्ली चुनाव हराने के लिए कांग्रेस ने रची साजिश, BJP को जिताना था मकसद- सौरभ भारद्वाज

SHARE

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तल्खी बढ़ती जा रहा है. AAP ने एक बार फिर से कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. पार्टी का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली में कांग्रेस ने 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ा उससे ऐसा लगता था कि पार्टी खुद जीतने के लिए नहीं बल्कि बीजेपी को जिताने के लिए चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने कहा कि चुनाव के दौरान ही इस बात का अंदाजा लग गया था.

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोमवार (1 सितंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कौन सी पार्टी किस राजनीतिक दल का समर्थन कर तीसरी पार्टी को हराने के लिए काम कर रही है इसके कयास लगाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब 2025 का चुनाव लड़ा तो कयास लगाए जा रहे थे कि BJP को चुनाव जिताने के लिए चुनाव लड़ रही है.

‘कांग्रेस बीजेपी को जिताने के लिए तैयार थी’

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ये साबित होगा कि दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के कई महीने बीत जाने के बाद एक इंटरव्यू में समझाते है कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने यह तय किया कि चाहे इस बार चुनाव में BJP जीत जाए लेकिन आम आदमी पार्टी को नहीं जितना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी को जिताने के लिए तैयार थी.

‘आम आदमी पार्टी को हराना था मकसद’

AAP नेता ने कहा कि कांग्रेस की शीर्ष बॉडी CEC के अंदर भी इस बात को लेकर चर्चा हुई. खरगे, राहुल गांधी के साथ इस बात को लेकर डिस्कस किया गया और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी कहा कि बीजेपी को जिताना पड़े जीता दो, जो करना पड़े वो करो लेकिन आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को हराओ. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस जीरो पर थी और जीरो पर ही रही.

‘कांग्रेस ने AAP नेताओं को टारगेट किया’

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के एक एक नेता को टारगेट किया. उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव के मुंह से यह नहीं निकला कि प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, रमेश बिधूड़ी को कैसे हराएं, इसके लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई बल्कि कांग्रेस ने केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे AAP नेताओं को हराने की प्लानिंग की. उन्होंने कहा कि इतना घिनौना चेहरा कांग्रेस का 1984 के दंगों में भी नहीं देखा होगा.

‘पूरी ताकत केजरीवाल को हराने के लिए लगाई’

AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत अरविंद केजरीवाल को हराने के लिए लगाई. उन्होंने कहा कि देश की बड़ी पार्टी बीजेपी ने 57 करोड़, AAP ने 14 करोड़ और कांग्रेस ने 46 करोड़ रुपए चुनाव में खर्च किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ये 46 करोड़ कहां से आए. नेता ने कहा कि कांग्रेस ने कहा कि 44 करोड़ कैश लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी इनकी जांच नहीं कराना चाहती है, बीजेपी को चिंता नहीं है क्यों कि 44 करोड़ रुपए केजरीवाल को हराने के लिए आया था और उससे बीजेपी का फायदा है.

‘कार्यकर्ता RJD का और मार्केटिंग राहुल की’

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि क्षेत्रीय दलों को कुचल कर वो सत्ता हथिया लेगी. बिहार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस की कोई जमीन नहीं है. बिहार में झंडा उठाने वाला कार्यकर्ता RJD का है, वोटर RJD का है लेकिन मार्केटिंग राहुल गांधी की हो रही है.