चंडीगढ़ : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि “दुनिया सच्चाई के पीछे जाती है और हमारे देश में हमेशा सच्चाई के पीछे जाने के लिए ही कहा गया है और यही संदेश हमारे शास्त्रों में दिया गया और ऋषियों ने भी दिया है। उन्होंने कहा कि झूठ के पीछे जाने के लिए कभी किसी ने नहीं कहा है जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी झूठ फैला रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं और नकारात्मकता फैला रहे हैं।
विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के जेन-जी को की गई अपील की, वे वोट चोरी के मामले में आगे आए, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। विज ने कहा कि राहुल गांधी अपनी बात को साधारण शब्दों में भी कह सकते थे लेकिन वह कभी हाइड्रोजन बम कहते हैं कभी एटम बम कहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने यह पहले राजनेता देखें है जो अपने ही देश में हाइड्रोजन और एटम बम फेंकने की बात कह रहे है।
आगामी 1 अक्टूबर से ऑनलाइन गेमिंग नियम लागू होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा है कि सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग के संबंध में यह बहुत अच्छा कदम उठाया है क्योंकि ऑनलाइन गेमिंग ने कई घरों को बर्बाद कर दिया हैं और करोड़ों रूपए लोगों के लुट लिए गए हैं और वह धनराशि कहां लग रही है और जो कंपनियां यह धनराशि कमा रही है वह कहां लगा रही हैं? केंद्र सरकार का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि देश की तरुणाई को संभालने के लिए सरकार ने यह बहुत अच्छा कदम उठाया है।