कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने रविवार को बिहार के कटिहार में मनिहारी और बरारी के बाढ़ प्रभाविक इलाकों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गांव के लोग तारिक अनवर को अपने कंधे पर उठाकर ले जाते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने तारिक अनवर की आलोचना की. शहजाद पूनावाला ने तारिक अनवर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए किसी वीवीआईपी प्रोटोकॉल की जरूरत है.
शहजाद पूनावाला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस की अधिकार भावना, बाढ़ से जूझ रहे इलाकों में भी ये वीवीआईपी प्रोटोकॉल चाहते हैं. बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करते समय तारिक अनवर लोगों के कंधों पर बैठकर निरीक्षण कर रहे हैं. कांग्रेस के सांसद वीवीआईपी मोड में हैं.
बीजेपी का तारिक अनवर पर हमला
तारिक अनवर का लोगों के कंधों पर दौरा करने के वीडियो पर बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा कि कटिहार में बाढ़ की त्रासदी के बीच कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ग्रामीणों के कंधे पर सवार होकर दौरा करते नजर आए. कांग्रेस कब तक गरीब और ग्रामीण जनता को अपमानित करती रहेगी.
खड़गे पर किसानों के अपमान का आरोप
शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर किसानों के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि एक किसान ने खड़गे जी से मिलकर उनको अपनी परेशानी के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने उस किसान को भाग जाने के लिए कहा. कांग्रेस किसानों के हितों के खिलाफ है.
राहुल गांधी छट्टी के मोड में- शहजाद पूनावाला
वहीं शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल छट्टी के मोड में चले गए हैं. वो छिपने की मुद्रा में आ गए हैं केवल प्रधानमंत्री मोदी ही काम करने की मुद्रा में हैं.