अडानी-मणिपुर हिंसा मामले में सड़कों पर उतरी कांग्रेस

4
SHARE

चंडीगढ़।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस देशव्यापी मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतर आई है। उद्योगपति गौतम अडानी और मणिपुर हिंसा को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने आज राजभवन कूच किया। हालांकि राजभवन से 400 मीटर पहले ही कांग्रेसी नेताओं को चंडीगढ़ पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

यहां से पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को आगे जाने नहीं दिया। कुछ देर बार राजभवन से पहुंचे एक प्रतिनिधि ने कांग्रेसी नेताओं का ज्ञापन लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन शांत कराया। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि देश की केंद्र सरकार अपनी मनमानी करने पर उतरी है। यही वजह है कि आम आदमी सहित किसान भी सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। सरकार ने दावा किया था कि किसानों की आमदनी दोगुनी होगी, लेकिन आमदनी तो दोगुनी नहीं हुई, लेकिन लागत जरूर दो गुनी हो गई है। कांग्रेस के इस देश व्यापी प्रदर्शन के दौरान कई सांसद नदारद रहे। हालांकि पार्टी नेताओं का कहना था कि संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के कारण सांसद नहीं पहुंच पाए।

AICC के निर्देशानुसार अमेरिकी न्याय विभाग ने भाजपा के पूंजीपति मित्र गौतम अडानी और उनके सहयोगियों के भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और छल-कपट के कथित जालसाजी को उजागर किया है। इसके अलावा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा, गोलीबारी, कर्फ्यू और व्यापक अराजकता से निपटने में भाजपा सरकार की विफलता का पुरजोर विरोध करने के उद्देश्य से बुधवार 18 दिसंबर को राजभवन मार्च का आयोजन करेगी।