कुरुक्षेत्र: सीबीएसई की परीक्षा में एक-दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने व परीक्षा दिलवाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया है। शहर थानेसर पुलिस टीम ने सीबीएसई में एक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोपी संजय निवासी चौशाला जिला कैथल व अपनी परीक्षा दूसरे से दिलवाने के आरोपी जतिन मलिक निवासी बरम जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 15 मार्च को महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सेक्टर-7 के प्रिंसिपल प्रीतम शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल में सीबीएसई के 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा का केन्द्र है। 15 मार्च को 12वीं का हिंदी का पेपर था। परीक्षा में संजय कुमार वासी चौशाला कैथल परीक्षार्थी जतिन मलिक निवासी बरम कुरुक्षेत्र की जगह परीक्षा देता पाया गया। इसकी जांच सेक्टर-7 चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।