भिवानी :
हरियाणा की महिला बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के मौके पर कहा कि यह भारत का संविधान ही है, जिसमें देश के हर नागरिक को समानता व नागरिक अधिकारों की ताकत दी। जिसके चलते हर व्यक्ति आगे बढ़ सकें। दो साल 11 माह 18 दिन में बनकर तैयार हुए देश के संविधान के निर्माण में डा. बाबा भीमराव अंबेडकर सहित 284 सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई। यह गर्व की बात है कि इस संविधान के निर्माण में 15 महिलाएं भी शामिल थी। इस मौके पर केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने चौ. बंसीलाल विश्ववद्यिालय में संविधान दिवस के मौके पर लगाई गई आर्ट गैलरी का अवलोकन भी किया।
संविधान दिवस के मौके पर केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर उन्होंने सांसद रहते हुए काफी प्रयास किए थे। जिसकी बदौलत आज यह विश्वविद्यालय अपने भव्य भवन के साथ खड़ा है, जहां पर प्रदेश के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर पा रहे हैं। विश्वविद्यालय के हॉस्टल निर्माण तथा रोजगार परक शिक्षा को लेकर भी नए कोर्सो की स्थापना की जाएगी। यहां पर ऐसे कोर्सो की शुरूआत भी किए जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है। जिसके पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिल पाए। वही सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में नहरों की सफाई के कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है, ताकि अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जा सकें। वही उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल लिफ्ट इरीगेशन की व्यवस्था को लेकर आए थे, जिसके चलते असमतल रेतीले क्षेत्रों में भी पानी पहुंच पाया।
सिंचाई विभाग हरियाणा लिफ्ट इरीगेशन की व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में नहरी पानी पहुंचने की व्यवस्था को लेकर मास्टर प्लान तैयार कर रहा है। ताकि पानी को लेकर प्रदेशवासियों को कोई समस्या ना हो। वही उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए हर महीने 2100 रूपये दिए जाने की योजना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्य कर रहे है। जल्द ही इस योजना को साकार रूप दिया जाएगा। इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व बवानीखेड़ा से भाजपा विधायक कपूर वाल्मीकि ने भी संविधान दिवस पर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।