प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को विकसित बनाने में हर नागरिक का योगदान जरूरी: धर्मबीर सिंह

102
SHARE
भिवानी।
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व उन्नति की है। आज हमारी सेना सशक्त है। हम खाद्यानों के साथ-साथ सैन्य संस्थानों में भी आत्म निर्भर बन रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी सक्षम व्यक्ति हैं, जिनके निर्णय पर आज दुनिया की नजर होती है। परिणाम स्वरूप विकसित देशों के राष्ट्र भी हमारी नीतियों को अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने में हर नागरिक का योगदान जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हम देश को आजादी दिलाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और आजादी के बाद बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित सभी संविधान निर्माता सदस्यों के अमूल्य योगदान को कभी नहीं भूल सकते हैं।
सांसद धर्मबीर सिंह शुक्रवार को स्थानीय भीम खेल परिसर में आयोजित 75 वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सांसद ने राष्ट्रगान की धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। भीम खेल परिसर में समारोह में शामिल होने से पहले सांसद धर्मबीर सिंह स्थानीय नेहरू पार्क में पहुंचे और यहां स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया। समारोह के दौरान सांसद सिंह ने युद्घ वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। समारोह में परेड की टुकडिय़ों ने शानदार मार्च पास्ट किया और राष्टï्र ध्वज को सलाम किया। सांसद धर्मबीर सिंह ने डीसी नरवाल और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के साथ परेड का निरीक्षण किया।
अपने संबोधन में सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि कहा कि भगवान श्री राम हमारी आत्मा है और राम में देशवासियों की गहरी आस्था है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण- प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ की गई, इससे हमारी सदियों की प्रतीक्षा पूरी हुई है और यह सब न्याय संगत हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने को लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों को अपनी जीवन में अपनाना होगा। बच्चों में संस्कार भरने होंगे, जो बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश में नए-नए नेशनल हाईवे तथा रेलवे लाईनों के विस्तार होने से पूरे देशभर में परिवहन की कनेक्टिवी मजबूत हुई है। परिणाम स्वरूप घंटों की यात्राएं मिनटों में तय हो रही हैं। आवागमन में पहले की तरह कई-कई रेल बदलनी नहीं पड़ती। सरकार ने आयुष्मान और चिरायु जैसी योजनाएं लागू की हैं, जिससे गरीब परिवारों को बहुत बड़ी राहत मिली है। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया जा रहा है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से देश व प्रदेश का हर वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए अपना योगदान देना है।
परेड में महिला पुलिस की टुकड़ी पहले, एनसीसी सीनियर डिवीजन लडक़ों की टुकड़ी दूसरे और पुरूष पुलिस की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही
गणतंत्र समारोह में परेड कमांडर परेड की टुकडिय़ों ने उप पुलिस अधीक्षक लोहारू, अशोक कुमार की अगुवाई में जोरदार मार्च पास्ट किया। सभी टुकडिय़ों ने मंच के सामने से गुजरते हुए राष्टï्रीय ध्वज को सलामी दी। एएसआई अमरजीत की अगुवाई में हरियाणा पुलिस पुरुष, पीएसआई काफी की अगुवाई में महिला पुलिस, एचसी ज्ञानेंद्र दहिया की अगुवाई में होमगार्ड, अंडर ऑफिसर राहुल की अगुवाई में एनसीसी सीनियर डिवीजन लडक़े व अंडर ऑफिसर कशिश जैन की अगुवाई में एनसीसी लड़कियां, मंदीप की अगुवाई में एससीसी ज्यूनियर डिवीजन, सागर के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद ओपन ग्रुप लडक़े, रचना की अगुवाई में चंद्रशेखर आजाद से लड़कियों की टुकडिय़ां तथा वैश्य मॉडल स्कूल की बैंड की टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट कर राष्टï्रीय ध्वज को सलामी दी। परेड में महिला पुलिस की टुकड़ी पहले, एनसीसी सीनियर डीवीजन लडक़ों की टुकड़ी दूसरे और पुरुष पुलिस की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही।
विभिन्न नौ स्कूलों के बच्चों ने किया पीटी, डंबल व लेजियम शो का प्रदर्शन
कार्यक्रम में डीपीई वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हलवासिया विद्या विहार स्कूल, केएम पब्लिक स्कूल, आर्यन स्कूल, राजकीय मॉडल वरिष्ठï माध्यमिक संस्कृति स्कूल, उत्तम भाई कन्या स्कूल, पं. सीताराम सी.सेकेंडरी स्कूल, टीआईटी सी.से. स्कूल पीटी डंबल तथा लेजियम का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया, जिनको ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में टीआईटी स्कूल पहले, वैश्य मॉडल दूसरे और राजकीय कन्या स्कूल तीसरे स्थान पर रहा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूली बच्चों ने देशभक्ति, हरियाणवी, पंजाबी गीतों की जोरदार प्रस्तुति दी। समारोह में गणतंत्र दिवस समारोह में हलवासिया विद्या विहार स्कूल, केएम पब्लिक स्कूल, वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट जेवीयर्ज हाई स्कूल, टीआईटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों ने देश की समृद्घ विरासत, विभिन्नता में एकता लिए हमारी संस्कृति को दर्शाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में टीआईटी स्कूल पहले, वैश्य मॉडल दूसरे और राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा। प्रस्तुती देने वाले शेष अन्य तीन स्कूलों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
झांकियों में दिखाई दी देश व प्रदेश के विकास की झलक
स्वास्थ्य विभाग पहले, मौलिक शिक्षा विभाग दूसरे और सचिव प्रादेशिक परिवहन तीसरे स्थार पर रहा
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का प्रदर्शन किया। झांकियों ने सरकार की योजनाओं के साथ-साथ विकास की एक झलक प्रस्तुत की। समारोह में स्वास्थ्य विभाग ने कन्या भू्रण हत्या रोकथाम, डीआरडीए विभाग ने महिला स्वयं सहायता समूह, जनस्वास्थ्य विभाग ने जल संरक्षण, बिजली निगम ने बिजली बचत, जिला उद्योग केन्द्र/बी.टी.एम भिवानी (संयुक्त रूप से) द्वारा नए उत्पाद, जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग की योजनाओं व पीएम श्री स्कूल, महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए लागू योजनाओं, पशु पालन विभाग द्वारा पशुधन बीमा योजना, पशुपालन के के लिए ऋण योजनाओं, गौ सेवा आयोग राशि, अग्रणी बैंक प्रबंधक-पीएनबी ऋण योजनाओं, पुलिस विभाग द्वारा कानून व्यवस्था, हरियाणा प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण/ यातायात पुलिस द्वारा सडक़ हादसों में घायल व्यक्तियों को डायल 112 के माध्यम से सजीव प्रदर्शन किया गया और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। झांकियों में स्वास्थ्य विभाग पहले, मौलिक शिक्षा विभाग दूसरे और सचिव प्रादेशिक परिवहन तीसरे स्थार पर रहा।
निष्ठïावान व कर्मठ अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
गणतंत्र दिवस समारोह में निष्ठïावान अधिकारियों- कर्मचारियों व उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में परेड कमांडर डीएसपी लोहारू अशोक कुमार, डॉ. रश्मि बजाज, जिला परिवहन अधिकारी दर्शना भारद्वाज, कार्यकारी अभियंता संभव जैन, पीटीआई गोवर्धन, मुक्केबाज प्रीति व पूजा बोहरा, कबड्डïी खिलाड़ी नवीन गोयत, सहायक प्रो. प्रसिद्घ रंगकर्मी प्रो. हरिकेष पंघाल, बुशान से मुनेश कालीरमण, पशु चिकित्सक डॉ. सुभाष, एसआई धर्मेंद्र कुमार, पीएसआई विशेष, एएसआई राजेश कुमार, एएसआई पुष्प कुमार, एएसआई कृष्ण कुमार व एएसआई आनंद, एचसी अमित, एचसी रविकांत, एचजीएच बबीन, ईएचसी प्रियंका, प्राध्यापक कपिल शर्मा, न्यायिक विभाग से अधीक्षक राजीव गौतम, नायब नाजिर विवेक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अनिल कुमार, पीए पदम सिंह, एसडीएम कार्यालय से संजीव, मंदीप कुमार, पीडबलूडीबीएंड आर से राधेश्याम, स्वास्थ्य विभाग से अनिल कुमार, राजस्व विभाग से मंजीत नैन और सहकारी बैंक प्रबंधक दीपक मोर तथा मंच का प्रभावशी संचालन करने वाली प्राचार्या अनीता नाथ शामिल रहे। गणतंत्र दिवस समारोह का समापन राष्टï्रगान के साथ हुआ, जो राजकीय मॉडल संस्कृतिक वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रस्तुत किया।
जिला के सभी स्कूलों में 27 जनवरी शनिवार को रहेगा अवकाश
जिला स्तरीय समारोह के प्रतिभागी प्रत्येक स्कूल को ईनाम स्वरूप 21-21 हजार रुपए की घोषणा भीम खेल परिसर में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ आयोजित हुआ। स्कूली बच्चों ने शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिला स्तर के अलावा जिलाभर के स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों की प्रतिभागिता को देखते हुए डीसी नरेश नरवाल ने जिला के सभी स्कूलों में 27 जनवरी को अवकाश की घोषणा की। नरवाल ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में प्रत्येक प्रतिभागी स्कूल को ईनाम स्वरूप 21 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
समारोह के दौरान एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा आईएएस, सीईओ जिला परिषद अनुराग ढालिया, नगराधीश हरबीर सिंह, एएसपी लोगेश कुमार, डीएसपी रमेश चंद्र, सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य, एसई प्रदीप यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. विक्रम सिंह, जिला महामंत्री शिव परासर, उप सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार, डीईओ नरेश महता, डीईईईओ संतोष नागर, डीडी पशुपालन डॉ. रविंद्र सहरावत, सीईडी इंचार्ज सुनील कुमार, सुधीर चेयरमैन, सुनील वर्मा नंबरदार, रमेश सैनी, नरेश मोरवाल, संजय दुआ, नवीता तंवर और आनंद तंवर के अलावा सभी विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक, विभिन्न स्कूली बच्चे, अभिभावक और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal