Rewari में अस्पताल को लेकर विवाद: राज बब्बर का बड़ा बयान, बोले- राजा साहब के सामने नहीं हिलती CM की जुबान, लेकिन अब बेटी….

SHARE

रेवाड़ी: भगवानपुर गांव में प्रस्तावित 200 बेड के अस्पताल को लेकर जारी विवाद पर अब कांग्रेस नेता राज बब्बर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रविवार को रेवाड़ी में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने सीधे तौर पर हरियाणा सरकार और राव परिवार पर निशाना साधा। राज बब्बर ने कहा, “राजा साहब के सामने तो मुख्यमंत्री तक की जुबान नहीं हिलती। जो वो चाहते हैं, वही होता है। लेकिन अब बेटी से मत हारिए।” उनका इशारा सीधे तौर पर प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की ओर था, हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया।

“राजा की जुबान ही उसका वचन होती है”

कांग्रेस नेता ने केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर वायरल हुई ऑडियो रिकॉर्डिंग सही है, तो उन्हें अपने वादे पर कायम रहना चाहिए और भगवानपुर में ही अस्पताल बनवाना चाहिए। उन्होंने कहा, “अस्पताल जनता के लिए होता है, इसे ‘तेरे-मेरे’ में मत बांटिए।”

राज बब्बर ने निभाया अपना वादा

राज बब्बर ने अपनी प्रतिबद्धता का उदाहरण देते हुए कहा, “चुनाव प्रचार के दौरान मैंने वादा किया था कि गुरुग्राम में घर बनाऊंगा। चुनाव हारने के बाद भी मैंने वह वादा निभाया। जब एक आम आदमी अपना वादा निभा सकता है, तो राजा होकर पीछे क्यों हट रहे हैं?”

“राव परिवार के पास ताकत की कमी नहीं”

राज बब्बर ने कहा कि राव परिवार देश का पहला ऐसा बीजेपी परिवार है, जिसके पास केंद्र और राज्य दोनों में मंत्री पद हैं। उन्होंने कहा, “अगर वे चाहें तो रेवाड़ी में चार अस्पताल बनवा सकते हैं। उनके पास ताकत की कोई कमी नहीं है।” राज बब्बर ने भगवानपुर के धरनास्थल पर पहुंचकर आंदोलन के संयोजक स्वर्गीय राममेहर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “ग्रामीणों के अनुसार, वादाखिलाफी के कारण राममेहर सिंह को दिल का दौरा पड़ा। यह सरकार की संवेदनहीनता का उदाहरण है।”

“स्वास्थ्य मंत्री के जिले की हालत खराब”

राज बब्बर ने कहा कि जब तक भगवानपुर में नया 200 बेड का अस्पताल नहीं बनता, तब तक मौजूदा जिला अस्पताल की स्थिति में सुधार किया जाना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जब स्वास्थ्य मंत्री के जिले में नवजात बच्चों को बारिश में शिफ्ट करना पड़ता है, तो बाकी जिलों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।”

“अगर किसी ने मेरे खिलाफ कुछ कहा है, तो माफी चाहता हूं”

अंत में उन्होंने कहा, “अगर भगवानपुर गांव के किसी व्यक्ति ने मेरे खिलाफ कुछ कहा है, तो मैं माफी मांगता हूं। लेकिन जनता से अस्पताल नहीं छीना जाना चाहिए।” उन्होंने बताया कि वे प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री से मिलने का समय मांग चुके हैं ताकि समाधान निकाला जा सके।