हरियाणा के 22 जिलों में पहुंचा कोरोना संक्रमण

548
SHARE

भिवानी।

22 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल गया है। सूबे के सभी जिलों में एक्टिव मरीज मिले हैं। 24 घंटों में 965 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4535 पहुंच गई है।सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 2532 सक्रिय मामले है। वहीं, पॉजिटिविटी दर 11.86 फीसदी पहुंच गई है। रिकवरी दर 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.57 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। राहत की बात यह है कि मृत्यु दर सूबे में 1.01 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है।

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर तापमान के भंडारण के लिए वायल मॉनिटर इंडिकेटर लगाए जाते है, उसी प्रकार से अन्य दवाओं जैसे कि एंटी-रेबीज वैक्सीन, इन्सुलिन और टिटनेस आदि की वायल पर भी वायल मोनिटर इंडिकेटर लगाए जाने चाहिए ताकि उनका उचित तापमान पर भंडारण सुनिश्चित किया जा सकें।

हरियाणा में उचित भंडारण की स्थिति को बनाए रखने के लिए, फॉर्म 20-बी और फॉर्म 21-बी पर लाइसेंस रखने वाले प्रत्येक लाइसेंसधारी को रेफ्रिजरेटर में डेटा लॉगर के साथ एक डिजिटल थर्मामीटर स्थापित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव को आदेश जारी किए हैं।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal