प्रेमी जोड़े ने खिलौना पिस्तौल से की लूट

1125
SHARE

हिसार।

जाखौद खेड़ा में पानी पीने के बहाने से एक प्रेमी जोड़े ने खिलौना पिस्तौल के बल पर जेवरात लूटे थे। यह खुलासा सदर थाना पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद हुआ है। उनके कब्जे से खिलौना पिस्तौल और चाकू बरामद हुआ है। यह प्रेमी जोड़ा अपने शोक पूरे करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देता था। अदालत ने दोनों को अब जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।

सुनीता ने बताया कि वह जाखौद खेड़ा गांव के ही छैलूराम के खेत में रविवार शाम को कपास चुन रही थी। शाम करीब 6 बजे बाइक पर सवार एक दंपती आया। महिला ने उसे कहा कि मुझे पानी पीना है। मैंने कहा कि चलो झोपड़ी मे कैंपर रखा है। उसे पानी पिलाने लगी तो महिला ने एक आदमी को आवाज लगाई कि आ जाओ पानी पी लो। वह आदमी बाइक सड़क पर खड़ी कर के अंदर आ गया।

झोपड़ी के पास नरमे के खेत में उक्त आदमी ने कनपटी पर पिस्तौल लगा दी और महिला ने गर्दन पर चाकू लगा दिया। दोनों ने कहा कि शोर किया तो जान से मार देंगे। दोनों ने कानों की बालियां निकाल ली। नाक कि नोज पिन भी निकाल लूट ली थी। इसके बाद शोर सुनकर ग्रामीण राजकुमार ने भाग कर उनकी बाइक की चाबी निकाल ली और दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना सदर पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए श्यामनलाल बास निवासी टिंकू उर्फ रिंकू और एकता नगर निवासी सरोज से पूछताछ की। ASI प्रदीप ने बताया कि दोनों हिसार में लिव इन रिलेशनशिप में रहते है। अपने शोक पूरे करने के लिए यह लूट की वारदात की थी। दोनों ने बताया कि वह खिलौना पिस्तौल साथ रखते थे।

पुलिस ने आरोपियों से कान की बालियां, नोज पिन, नकली पिस्तौल, चाकू और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद किया है। आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal