भिवानी। नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत भिवानी पुलिस ने लोहारू डिटेक्टिव स्टाफ की मदद से 17 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। नशे की यह खेप राजस्थान के भीलवाड़ा रूट से भिवानी लाई जा रही थी। नशा तस्कर को कितलाना टोल से कुछ दूर पहले ही दबोच लिया। पुलिस ने इस मामले में गांव प्रहलादगढ़ निवासी राज सिंह को आइशर कैंटर सहित पकड़ा है।

















