यमुनानगर: हरियाणा में अपराधी बेखौफ होकर चले हैं। कानून का उन्हें किसी तरह का कोई डर नहीं है। ताजा मामला यमुनानगर जिला का है। जहां पिस्तौल की नौक पर बदमाशों ने लूटपाट की। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने नाकेबंदी भी की ,लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।
यमुनानगर के साढ़ौरा में रात करीब 10:30 बजे 2 लुटेरे मुख्य बाजार में राजीव बेकरी पर पहुंचे। इनमें से एक के पास पिस्टल तो दूसरे के पास लोहे की रॉड थी। आते ही उन्होंने वहां मौजूद दुकानदार, उसके बेटे और ग्राहक को पिस्तौल की नोंक पर धमकाया। फिर चुपचाप बैठे रहने को कहा। इसके बाद उन्होंने वहां रखा कैश अन्य सामान लिया और फरार हो गए। दुकान में लगे दो अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने की तलाश में जुटी है।