BJP की झंडी लगी गाड़ी में आए बदमाशों ने की फायरिंग, Filmy Scene की तरह खेतों से ढूंढकर 3 पकड़े, 2 की तलाश जारी

SHARE

यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में गांव हरनौल के नजदीक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। उत्तराखंड नंबर और भाजपा की झंडी लगी गाड़ी में आए बदमाश पुलिस को देखकर खेतों में घुस गए। यहां पर दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग हुई। पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा लिया, जबकि दो की तलाश जारी है। उनके कब्जे से हथियार बरामद किए गए हैं।

जिला पुलिस द्वारा खेड़ी लक्खा सिंह यमुनानगर मार्ग पर वीरवार शाम पांच बजे के करीब गांव हरनौल के नजदीक नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान वहां पर उत्तराखंड नंबर की एक कार पहुंची। कार पर भाजपा की झंडी लगी हुई थी। पुलिस ने चेकिंग के लिए कार को रोकने के लिए इशारा किया। पुलिस का इशारा देखते ही उसमें सवार युवक नीचे कूदकर खेतों की तरफ भाग खड़े हुए। पुलिस ने तुरंत युवकों का पीछा किया और तीन युवकों को पकड़ लिया। दो युवक पास के गांव टपरा कलां के खेतों में छिप गए। पुलिस ने खेतों में छिपे युवकों की तलाश शुरू कर दी।

इस दौरान पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें से तमंचा और कुछ अन्य हथियार बरामद हुए। पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ जारी है। ग्रामीणों को बाहर न निकलने की दी सलाह  मुठभेड़ के बाद डीएसपी राजेश वहां पहुंचे। फरार बदमाशों को लेकर पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, ग्रामीणों को चेताया है कि बाहर न घूमें क्योंकि अभी दो-तीन बदमाश फरार हैं।

जिस गन्ने के खेत में बदमाश घुसे हैं, उसमें पानी भरा हुआ है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम भी गन्ने के खेत में पहुंच गई। पुलिस भी हथियारों के साथ पानी में घुसकर बदमाशों की तलाश करने लगी। खेत में तलाश के लिए पुलिस ने ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। “,