सोनीपत : जिले के खरखौदा इलाके में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं। दरअसल, बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता–पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार खरखौदा शहर के बाइपास स्थित थाना कलां चौक के पास पिता–पुत्र बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की बौछार में गांव गोपालपुर निवासी धर्मबीर और उनके बेटे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद जब आरोपी स्कॉर्पियो में फरार हो रहे थे, तो उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद 2 बदमाशों ने पास से गुजर रहे गांव तुर्कपुर के एक युवक की बाइक छीनकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। दूसरी ओर, दिनदहाड़े हुई इस दोहरे हत्याकांड ने इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

















