सोनीपत : सोनीपत के गांव मलिकपुर में बुजुर्ग की ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। बुजुर्ग का शव खेत में चारपाई पर पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं।
बता दें कि सोनीपत के गांव मलिकपुर निवासी जयफल (65) गन्नौर में मिष्ठान भंडार चलाते थे। परिवार को रविवार सुबह उनके एक ग्रामीण के खेत में मृत मिलने की जानकारी मिली। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि ईंट से हमला कर बुजुर्ग की हत्या की गई थी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।जयफल का शव खेत में खून से लथपथ हालत में मिला है। जयफल के भतीजे आशीष ने बताया कि शनिवार की शाम को चाचा से उनकी सामान्य बातचीत हुई थी। सुबह अचानक उनकी हत्या की सूचना मिली। इस वारदात ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। सिर व चेहरे पर ईंटों से हमला किया गया है। उनका कहना है कि मृतक का मोबाइल व अंगूठी नहीं मिली है। साथ ही कोई रुपये भी उनके पास नहीं मिले है।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हत्या के पीछे क्या वजह थी। रंजिश, लूटपाट या किसी अन्य कारण से हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने मौके से खून, मिट्टी और ईंट के नमूने जुटाए हैं। पुलिस ने आसपास के खेतों और रास्तों पर भी साक्ष्य तलाशे हैं।
मामले को लेकर पुलिस प्रेस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने कहा कि बुजुर्ग की हत्या करने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















