रेवाड़ी में शिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, हरिद्वार से जल लेकर रुद्राभिषेक करने पहुंचे कांवड़िए, लगाए भोलेनाथ के जयकारे

SHARE

रेवाड़ी: आज सावन माह की शिवरात्रि पर्व है. शिवमंदिरों में आज भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. शिवमंदिरों में देर रात से भी भक्त पहुंचने लगे हैं. भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर अपनी कांवड़ चढ़ाई. रेवाड़ी भी शिव मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली. हरिद्वार से जल लेकर कांवड़िए शिवजी को अर्पित करने पहुंचे.इनमें डाक कावड़ वाले भक्तों की संख्या अधिक है, डाक कावड़िए सुबह से ही शिवमंदिर पहुंचकर जल चढ़ा रहे हैं.

शिवमंदिरों में उमड़ी भीड़: रेवाड़ी शहर के साथ लगते गांवों के शिव मंदिरों को आज शिवरात्रि के मौके पर खास सजाया गया है. शहर के घंटेश्वर महादेव मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर, बारा पत्थर महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में आज शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. शहर के घंटेश्वर महादेव मंदिर को लाइटों की लड़ी से सजाया गया है. इस बीच प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. ताकि भक्तों को कोई परेशानी न हो. हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंच रहे कांवड़ियों के लिए एक अलग से रास्ता बनाया गया.शिवमंदिर पहुंची एक शिव भक्त ने कहा कि “आज शिवरात्रि का महा त्यौहार है. भगवान भोलेनाथ सबकी इच्छा पूरी करें. सारे भक्त जन बड़ी श्रद्धा से आए हैं. एक लोटा जल चढ़ाने से भगवान सबकी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं.”

पुलिस प्रशासन अलर्ट: कावड़ यात्रा को लेकर रेवाड़ी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. हाईवे पर बढ़ती भीड़ और दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए खास सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव कापड़ीवास, जोनियावास, बस स्टैंड, मसानी और शहर के अन्य चौकों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. खुद SP हमेंद्र कुमार मीणा शहर में सड़कों पर उतरकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को चेक कर रहे हैं. ताकि कोई चूक न रह जाए.

शिवरात्रि पर बन रहे 3 बड़े योग: पुजारी नवीन शास्त्री की मानें तो इस बार सावन शिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि, गजकेसरी, नवपंचम जैसे योग बन रहे हैं.

श्रद्धालु इस तरह करें भगवान शिव की पूजा:

  • पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि शिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठ कर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ-सुथरे कपड़े पहने.
  • मंदिर की साफ-सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव करें.
  • एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछा कर भगवान शिव और पार्वती माता की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें.
  • गंगाजल और शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक करें.
  • भगवान शिव को खीर, फल, हलवे आदि का भोग लगाएं.
  • माता पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें.
  • शिव जी व माता पार्वती के मंत्रों का जप करें.
  • दीपक जलाकर आरती करें. अंत में सभी श्रद्धालुओं में पूजा का प्रसाद वितरित करें.
  • साथ ही शिव पूजा करते समय शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करें.