खानक को हांसी जिले में शामिल करने को लेकर क्रशर एसोसिएशन सक्रिय

SHARE

तोशाम। खानक-डाडम क्रशर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से खानक गांव को नव निर्मित हांसी जिले में शामिल करने और एनसीआर क्षेत्र से बाहर करने की मांग की है। एसोसिएशन का तर्क है कि एनसीआर से बाहर होने का यही सबसे उचित और व्यावहारिक रास्ता है।

एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि एनसीआर में होने के कारण ग्रैप लागू होने पर क्रेशर उद्योग प्रभावित होता है, जिससे आम जनता और प्रदेश को राजस्व दोनों को नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि हांसी जिले में हाल ही में शामिल किए गए 13 गांव खानक और डाडम क्षेत्र के भौगोलिक दृष्टि से बिल्कुल निकट हैं।

ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में खानक एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिसके कारण प्रदूषण नियंत्रण के कड़े नियम और ग्रैप लागू होने के कारण क्रेशर उद्योग साल के कई महीनों तक बंद रहता है। यदि खानक को हांसी जिले में शामिल किया जाता है, तो यह क्षेत्र एनसीआर से बाहर हो जाएगा और उद्योग निरंतर चल सकेगा। एसोसिएशन ने कहा कि क्रेशर उद्योग बंद रहने से हजारों मजदूरों के परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। वहीं, एनसीआर से बाहर होने पर उद्योग सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा, जिससे स्थानीय रोजगार बढ़ेगा और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी।