देश की सबसे अमीर महिला के घर खुलेगा CSC सेंटर, नागरिकों को मिलेगी ये खास सुविधा

0
SHARE

देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल नई पहल की शुरुआत करने जा रही है। वह अपने घर में कॉमन सर्विस सेंटर यानी  (CSC) शुरू करने जा रही है। वह इस सेंटर का शुभारंभ अपने जन्मदिन के अवसर पर करेंगी। उनका जन्मदिन आज है। सेंटर खोलने का उद्देश्य आम जनता तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाना हैं। सेंटर पर लोगों को विभिन्न सरकारी विभागों से जुड़े फॉर्म भरने की सुविधा मिलेगी। यह सहायता हर शनिवार को दी जाएगी।

सावित्री जिंदल का कहना है कि इस केंद्र के माध्यम से नागरिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने में समस्या को खत्म करना है। ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो और वे सशक्त बनें। बताया जा रहा है कि सावित्री जिंदल ने लोगों से कनेक्ट होने के लिए CSC सेंटर की शुरूआत की है। ताकि जिंदल हाउस पर लोगों का किसी ना किसी कारण से आना जाना बना रहे, ऐसे में वह लोगों के संपर्क में रहे।

बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो नागरिकों को सरकारी और गैर- सरकारी सेवाओं तक डिजिटल माध्यमों से पहुंच प्रदान करता है।