डीएलएड संस्थाएं 18 तक संबद्धता के लिए कर सकेंगी ऑनलाइन आवेदन

SHARE

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) की ओर शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए डीएलएड संस्थाओं की अस्थायी संबद्धता के लिए आवेदन-पत्र एवं शुल्क प्राप्ति के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। संबंधित संस्थाएं बिना विलंब शुल्क 5 से 18 दिसंबर तक तथा विलंब शुल्क 5000 रुपये सहित 19 से 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि गत वर्ष की भांति अस्थाई संबद्धता निरंतरता शुल्क 50,000 रुपये निर्धारित है। सत्र 2021-22, 2022-23, 2023-24, 2024-25 का बकाया जीएसटी शुल्क एवं सत्र 2025-26 का भी संबद्धता निरंतरता शुल्क व विलंब शुल्क कुल 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ जमा करवाया जाना है। सभी संबंधित डीएलएड संस्थाएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर आवेदन-पत्र एवं शुल्क ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करें। संस्थाओं की ओर से संबद्धता फार्म के अनुसार दस्तावेज अपलोड करने अति आवश्यक हैं। राजकीय संस्थाओं द्वारा शुल्क नहीं जमा करवाया जाना है। ऑनलाइन संबद्धता शुल्क व आवेदन-पत्र भरने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए दूरभाष नंबर 01664-254300 या 01664-244171 से 176 पर एक्सटेंशन 111 एवं ई-मेल asaffi@bseh.org.in पर संपर्क किया जा सकता है।