हरियाणा : किसानों के लिए जरूरी खबर आई है। अंबाला और पंचकूला के विभिन्न खंडों में कृषि विभाग और भारत सरकार के क्षेत्रीय एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन केंद्र (फरीदाबाद) की संयुक्त टीम ने गेहूं की फसल का सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण के दौरान कई क्षेत्रों में फसल का जायजा लिया गया।
सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डॉ. शेखर ने बताया कि फिलहाल किसी भी क्षेत्र में गेहूं की फसल पर कीट या पीला रतुआ का प्रकोप नहीं पाया गया है। वहीं टीम ने किसानों को सलाह दी कि वे फसलों पर नजर करें। यदि कहीं पीला रतुआ दिखे, तो उन पौधों को उखाड़ दें। पौधों को उखाड़ कर पॉलीथिन में बंद कर जमीन में दबा दें।

















