चंडीगढ़ : विद्यालय शिक्षा निदेशालय हरियाणा ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि अर्धवार्षिक परीक्षाएँ प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
निर्देशों के अनुसार, जिन कक्षाओं की परीक्षा किसी दिन निर्धारित नहीं होगी, उनके विद्यार्थियों के लिए विद्यालय अवकाश नहीं रहेगा और स्कूल नियमित रूप से खुले रहेंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों को छुट्टी दी जाएगी तथा मूल्यांकन कार्य तुरंत प्रारंभ कर दिया जाएगा।
विभाग ने यह भी कहा है कि दोहरी पारी वाले विद्यालयों में परीक्षाएँ प्रार्थना सभा के उपरांत शुरू की जाएँगी। अर्धवार्षिक परीक्षाओं के समापन के बाद सभी कक्षाओं की नियमित शिक्षण गतिविधियाँ पूर्ववत चलाई जाएँगी। निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी विद्यालय प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन पूरी गंभीरता और समयबद्धता के साथ किया जाए, ताकि परीक्षाओं का संचालन सुचारू और पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके।
24 अक्टूबर से 6 नवंबर तक होंगी परीक्षाएं
शिक्षा विभाग की तरफ से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। ये परीक्षाएं 24 अक्टूबर से 6 नवंबर तक होगी। कक्षा 9वीं के छात्रों की परीक्षा 24 अक्टूबर को शुरू होगी और पहली परीक्षा सामाजिक विज्ञान की होगी तथा 31 अक्टूबर को संगीत व पीएचई विषयों के साथ खत्म होगी।
10वीं कक्षा की परीक्षाएं भी 24 अक्टूबर से शुरू होगी और पहली परीक्षा विज्ञान विषय की होगी और 30 अक्टूबर को गणित के पेपर के साथ खत्म होंगी। 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 24 अक्टूबर से शुरू होगी और 6 नवंबर को खत्म होगी।

















