हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना मंडी की बेटी टीना शर्मा ने अपने संघर्ष, मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर वह मुकाम हासिल किया है, जिसका सपना हर युवा देखता है। टीना शर्मा, जो लोटस इंटरनेशनल स्कूल उकलाना की पूर्व अध्यापिका हैं, हाल ही में नोएडा में विवाह बंधन में बंधी हैं। अब वह देश के सबसे चर्चित टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” (KBC) में अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देती नजर आएंगी।
यह विशेष कार्यक्रम दीपावली के पावन अवसर पर 21 अक्टूबर की रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। इस एपिसोड में टीना अपनी बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं।
“कौन बनेगा करोड़पति” में खेलना था सपना: टीना शर्मा
टीना शर्मा ने बताया कि उनका सपना था कि वे कभी “कौन बनेगा करोड़पति” के मंच पर पहुंचें और महानायक अमिताभ बच्चन से आमने-सामने बातचीत करें। उनकी हिम्मत, लगन और निरंतर प्रयासों ने यह सपना साकार कर दिखाया।
दीपावली के इस पावन पर्व पर उनका यह विशेष एपिसोड न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे उकलाना क्षेत्र के लिए एक यादगार पल साबित होगा। टीना की सफलता की खबर से उकलाना में खुशी की लहर दौड़ गई है। नगरवासी और उनके परिचित गर्व महसूस कर रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

















