हवाई प्रशिक्षण को लेकर उपायुक्त ने लिया हवाई पट्टी पर तैयारियों का जायजा

960
SHARE
हवाई प्रशिक्षण को लेकर उपायुक्त ने लिया हवाई पट्टी पर तैयारियों का जायजा
उपायुक्त आरएस ढि़ल्लो ने संबंधित अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
भिवानी, 06 सितंबर। उपायुक्त आरएस ढि़ल्लो ने सोमवार को अन्य अधिकारियों के साथ स्थानीय चौ. बंसीलाल हवाई पट्टी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर शुरु होने जा रहे हवाई प्रशिक्षण केन्द्र को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सिविल एविएशन विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त श्री ढि़ल्लो को बताया कि चौ. बंसीलाल एरो ड्रम पर सरकार द्वारा शीघ्र ही हवाई प्रशिक्षण शुरु किए जाने की योजना है, जिसका आधारभूत ढांचा तैयार किया जा रहा है। यहां पर युवाओं को हवाई प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण शुरु हो चुका है। उपायुक्त ने एविएशन अधिकारियों से यहां पर रन-वे विस्तारीकरण परियोजना की जानकारी ली। उन्होंने हैवाई पट्टी व हैंगर का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से एरो ड्रम में प्रस्तावित नए हैंगर व अन्य इन्फ्रास्ट्रेंक्चर की विस्तार से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ यहां पर बैठक की और जरूरी निर्देश दिए। उपायुक्त ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हवाई पट्टी क्षेत्र के दायरे में आने वाली 11 केवी बिजली लाईन को शिफ्ट करवाने का कार्य अतिशीघ्र करवाएं। इसी प्रकार से उन्होंने जरूरत के अनुरूप अलग से सब-मीटर लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली निगम को यहां पर 24घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि प्रशिक्षण के दौरान पेजयल की किल्लत न बने। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हवाई पट्टी परिसर में रन-वे के साथ-साथ मैदान को समतल करने व घासफूस को कटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां भी हैंगर की रिपेयर की जरूरत हो तो उसे तुंरत प्रभाव से रिपेयर किया जाए। इसी प्रकार से उन्होंने यहां पर सीसीटीवी कैमरे, मेन गेट रिपेयर, एमरजेंसी द्वार बनवाने आदि बारे जरूरी निर्देश दिए।
डीसी श्री ढि़ल्लो ने बताया कि सिविल एविएशन विभाग द्वारा भिवानी के एरो ड्रम में महाराजा हेलिकॉप्टर कम्पनी द्वारा कॉमर्शियल हवाई सेवाएं दी जाएंगी। भिवानी में एयर-स्ट्रिप विस्तारीकरण परियोजना से भविष्य में दिल्ली के एयर कंजेशन को कम किया जा सके। जल्द ही भिवानी में एफएसटीसी नामक निजी एयर कम्पनी द्वारा हवाई प्रशिक्षण केन्द्र भी शुरू करने की योजना है। इसके शुरू होने से स्थानीय बच्चों को पायलट की ट्रेनिंग स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल, पुलिस अधीक्षक विरेंद्र सिंह, एयर स्ट्रीप डायरेक्टर एसएस भंडारी, एफएसटीसी ट्रेनिंग फलाईंग स्कूल हैड डॉ. लोकेश, उप सिविल एविएशन विभाग के एयरपोर्ट ऑप्रेशन मैनेजर अशोक कुमार कौशिक, कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, पीडब्लूडी से एसई सुरेन्द्र देशवाल, कार्यकारी अभियन्ता कृष्ण कुमार, कार्यकारी अभियंता पीडब्लूडी बीएंडआर हिसार से नवीन कुमार, डीएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता राहुल सांगवान, डीएचबीवीएन के एसडीओ निसीत कुमार, डीएफओ विरेन्द्र गिल, एसएम हिसार ऐयर स्ट्रीप से दीपक कुमार, पब्लिक हैल्थ से जेई संजय, जेई सुरेन्द्र, एसडीई मनोज कुमार, कुलदीप, मंगत राम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।