झाड़ियों में मिला व्यक्ति का शव, कुरुक्षेत्र में हत्या से हड़कंप

SHARE

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिले के इस्माईलाबाद क्षेत्र के मंदहेड़ी गांव के पास एक व्यक्ति का खून से सना शव मिला है। सोमवार सुबह ग्रामीणों को सड़क किनारे झाड़ियों में खून से लथपथ एक शव पड़ा दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही डीएसपी निर्मल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस के अनुसार, मृतक की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से गंभीर वार किया गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा उसके पेट पर भी धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान मिले हैं। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और की गई है। इसके बाद शव की पहचान छिपाने के लिए सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका गया।

मृतक की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसने नीली जैकेट, टी-शर्ट और सफेद रंग की पैंट पहन रखी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।

सीसीटीवी खंगाले जा रहे 

डीएसपी निर्मल सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के गांवों में पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।