गुड़गांव: पॉश एरिया सुशांत लोक में एक युवती का शव ट्रॉली बैग में पैक मिलने से सनसनी फैल गई। युवती का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ मिला है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया है।
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि युवती की हत्या किसी दूसरे स्थान पर की गई है और उसकी डेड बॉडी को पैक कर गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड के नजदीक फैंक दिया गया है। युवती की पहचान ना हो सके, इसके लिए चेहरे को कुचला गया है, जिससे दोनों आंखें भी बाहर निकली हुई मिली हैं। पुलिस ने युवती की पहचान बताने वाले को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की है।
शनिवार की देर शाम गुरुग्राम पुलिस के कंट्रोल रूम में एक ट्राली बैग में एक युवती के शव होने की सूचना मिली थी। सुशांत लोक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मौके पर फॉरेंसिक टीमों को बुलाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, पुलिस को मौके पर खून के छींटे व अन्य साक्ष्य मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है और शव को ट्रॉली बैग में पैक करके यहां फेंक दिया गया है। प्रथम दृष्टया युवती किसी अच्छे घर से ताल्लुक रखती है।रविवार शाम तक युवती के शव की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस के अनुसार, शव की पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ट्रॉली बैग से दुर्गंध आने पर खोला था राहगीर ने बैग
सुशांत लोक थाने के जांच अधिकारी कर्मबीर ने बताया है कि ट्राली बैग फरीदाबाद रोड स्थित शिव नादर स्कूल के पास वाली सड़क पर मिला। उन्होंने बताया कि अशोक नामक राहगीर ने दुर्गध आंने और बैग पर मक्खियां भिनभिनाने पर उसने बैग खोला तो उसमें युवती की डैडबॉडी मिली। अशोक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह रास्ते से गुजर रहा था तो उसे रोड साइड पड़े इस बैग से बदबू आने पर उसने बैग खोलकर चैक किया। शव मिलने पर उसने पुलिस को सूचना दी और मौके पर बुलाया।