गर्ल्स हॉस्टल के खाने में मिला मृत कनखजूरा, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कहा—कड़े कदम उठाए जाएंगे

SHARE

मध्य प्रदेश के रीवा में एक बार फिर सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. शासकीय उत्कृष्ट मार्तंड क्रमांक एक बालिका छात्रावास (Government Excellence Martand No. 1 Girls Hostel) के खाने में मरा हुआ कनखजूरा (कीड़ा) निकलने से छात्राओं में हड़कंप मच गया.

रीवा के शासकीय विद्यालयों और छात्रावासों में अक्सर छात्रों को परोसे जाने वाले भोजन में लापरवाही देखने को मिलती है. कहीं गुणवत्ताविहीन भोजन तो कहीं कीड़े युक्त खाना परोसा जाता है. ताजा मामला शासकीय उत्कृष्ट मार्तंड क्रमांक एक बालिका छात्रावास का है.

वायरल होने के बाद जागा प्रशासन

रविवार की रात परोसे गए भोजन में मरा हुआ कनखजूरा पाया गया. एक छात्रा का उल्टी भी हुई और उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. छात्राओं ने प्राचार्य और वार्डन को इसकी शिकायत की. प्राचार्य ने तुरंत एक जांच टीम भेजी, जिसमें यह मामला सही पाया गया.

घटना की जानकारी मिलते ही छात्र संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्र संगठन ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की.

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी है. शिक्षा विभाग से प्रतिवेदन मांगा गया है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.