दादरी में बोले दीपेंद्र हुड्डा- डबल इंजन सरकार कर रही है किसानों के खिलाफ काम, भाजपा पर साधा निशाना

SHARE

चरखी दादरी  : कांग्रेस के रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने चरखी दादरी के गांवों में जलभराव से प्रभावित खेतों का निरीक्षण किया। वहीं गांव नीमली में सरकारी स्कूल भी पहुंचे और पानी निकासी को लेकर सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए। सांसद ने टोंट कसते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार का डबल इंजन किसानों के खिलाफ है। यहां ना जलनिकासी के प्रबंध और ना ही सरकार फसलों का पूरा मुआवजा दे रही है। हरियाणा सरकार ने केंद्र से पैकेज भी नहीं मांगा और ना केंद्र ने दिया तो ऐसे किसानों की भरपाई कैसे होगी।

सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने झज्जर विधायक गीता भुक्कल सहित कांग्रेस नेताओं के साथ गांव नीमली के खेतों में भरे पानी का जायजा लेते हुए किसानों से बातचीत की। किसानों ने सांसद के समक्ष बताया कि बार-बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी उनके खेतों में पानी भरा हुआ है।

सांसद ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल से फसलों की भरपाई करने का दावा सिर्फ दिखावा है। ऐसे तो किसानों को मुआवजा देने के दरवाजे ही बंद कर दिए है। पराली जलाने पर किसानों पर जुर्माना हो रहा है, सटेलाइट से फसलों की गिरदावरी कर मुआवजा देने से सरकार कतरा रही है। जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध हों और प्रभावित क्षेत्रों को सरकार द्वारा बाढ़ ग्रस्त घोषित करना चाहिए। उनकी मांग है कि स्पेशल गिरदावरी करवाकर 60 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देना चाहिए। सरकार की सिर्फ 7 हजार प्रति एकड़ मुआवजा की घोषणा ऊंट के मुंह में जीरा समान है। कांग्रेस संगठन को लेकर कहा कि जिलाध्यक्ष बने हैं अब प्रदेशाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष भी जल्द बनेगा।