नई दिल्ली: दिल्ली सरकार मुनक नहर पर एलीवेट रोड बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकरा से NOC की मांग की है। ये एलीवेट रोड 20 किलोमीटर लम्बा होगा। बता दें कि बाहरी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया से लेकर हरियाणा बॉर्डर तक करीब 12 किमी लंबे बवाना-औचंदी मार्ग पर ट्रैफिक जाम से राहत का प्लान बनाया जा रहा है। NHAI इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग 3000 करोड़ की लागत आएगी। ये एलीवेट रोड 2 लोकसभा 18 विधानसभा को कवर करेगा।
इस रोड पर बवाना इंडस्ट्रियल एरिया से लेकर बवाना बस डिपो तक भी एलिवेटिड कॉरिडोर बनाने का प्लान है। इस कॉरिडोर के बनने के बाद बवाना के बाहरी इलाकों से हरियाणा बॉर्डर तक आनेजाने का रास्ता साफ हो जाएगा। इससे रोहिणी सेक्टर-35, बरवाला, सुल्तानपुर डबास, पूठखुर्द, सेक्टर-3, बवाना, औचंदी गांव, बवाना जेजे कॉलोनी, नांगल ठकरान सहति कई इलाकों के लोगों को फायदा होगा।

















